सीएमओ के निर्देश पर जांच के बाद हुई कार्रवाई आजमगढ़। आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के मालटारी बाजार में एक व्यक्ति द्वारा फर्जी तरीके से क्लीनिक का संचालन किया जा रहा था। जांच में मामला सही मिलने पर सीएमओ के निर्देश पर अजमतगढ़ स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी ने जीयनपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। भदांव गांव निवासी पलकधारी पुत्र लवटू राम ने पत्र भेजकर मालटारी बाजार में स्थित सिद्धेश क्लीनिक की जांच की मांग की थी। जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने सगड़ी मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डा. सीपी गुप्ता से जांच कराई। जिसमें क्लीनिक संचालक जांच के दौरान फरार पाए गए। वहीं सिद्धेश क्लिनिक मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में पंजीकृत नहीं पाया गया। जिसके बाद सिद्धेश क्लिनिक संचालक अशोक चौहान को पत्र भेजकर स्पष्टीकरण मांगा गया। जिस पर डॉ अशोक चौहान न तो क्लीनिक पंजीकरण का कोई पत्र दिखा सके और ना ही कोई डिग्री। जांच में पाया गया कि अशोक चौहान फर्जी रूप से बाजार में क्लीनिक खोलकर बिना अनुमति के फर्जी डॉक्टर बनकर लोगों को ठगने का कार्य करते थे। जिसके आधार पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर फर्जी डिग्री व बिना पंजीकरण के क्लीनिक के संचालन पर कार्रवाई हुई। अजमतगढ़ स्वास्थ्य प्रभारी डा. प्रदीप कुमार की तहरीर के आधार पर जीयनपुर पुलिस ने डॉ अशोक चौहान पुत्र अज्ञात निवासी मालटारी पर इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।