मंत्री को पास आता देख मां ने बेटी की लाश से हटा दी चादर, जानें मामला
By -
Saturday, April 30, 20222 minute read
0
चित्रकूट। उड़ान की हदें होती हैं, पतन की कोई सीमा नहीं होती। चित्रकूट के जिला अस्पताल में यही साबित हुआ। पर्यटन मंत्री निरीक्षण करते हुए वार्ड में आने वाले थे। इसी बीच एक मरीज की मौत हो गई। स्टाफ ने मरीज का शव चादर से ढक दिया और उसकी मां को ताकीद कर दी-जब तक मंत्री चले न जाएं, रोना नहीं है। मंत्री फल बांटते हुए उस बेड तक पहुंचे तो मां की रुलाई फूट पड़ी। उसने चादर उलट दी। अंदर बेटी की लाश थी। फल मंत्री के हाथ में ही रह गए। उन्होंने मजिस्ट्रेट जांच और सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है।
Tags: