रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जहानागंज थाने की पुलिस ने क्षेत्र से बहला-फुसलाकर अगवा की गई किशोरी की सकुशल बरामदगी करते हुए उसका अपहरण करने वाले आरोपी को मंगलवार की सुबह धर दबोचा। जहानागंज थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बीते 14 अप्रैल को स्थानीय थाने में किशोरवय पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने तथा जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अगवा की गई किशोरी की बरामदगी के प्रयास में जुटी पुलिस को मंगलवार की सुबह जानकारी मिली की भगाई गई किशोरी के साथ आरोपी युवक क्षेत्र के परदेसी मोड़ पर मौजूद है। सूचना मिली कि दोनों कहीं भागने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस तत्काल बताए गए स्थान पर पहुंची और वहां मौजूद किशोरी को बरामद करते हुए उसके साथ रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ा गया पवन चौहान पुत्र रमेश चौहान जहानागंज क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव का निवासी बताया गया है। इस मामले में पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।