मऊ: बाईक सवार उच्चको ने महिला की छीनी चैन, फरार

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय
कोपागंज, मऊ। स्थानीय थाना क्षेत्र के खुखुंदवा गांव निवासी महिला बाजार से नवरात्र का सामान लेकर टेम्पू से घर जा रही थी।जैसे ही गांव के मोड़ पर टेम्पू से उतरी पीछे से आ रहे बाइक सवार युवकों ने महिला के गले से सोने का चैन समझ झपट्टा मारकर ले लिया और फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची उच्चके वहां से फरार हो गए थे। गांव मोड़ स्थित बीआरसी पर लगे सीडीटीवी फुटेज पुलिस तलाशने में लग गयी। खुखुंदवा गांव निवासी शकुंतला राय शनिवार को सुबह नवरात्र के पहले दिन ब्रत होने के कारण सामान लेने बाजार गयी हुई थी। जैसे ही वह बाजार से टेम्पू पकड़ गांव के मोड़ उतरकर घर जाने को हुई। तभी बाइक सवार दो युवक आये और उनके गले मे पड़े सोने की पालिश लगा चौन लेकर फरार हो गए। महिला ने शोर मचाया लेकिन जबतक लोग कुछ समझ पाते उच्चके आँख के सामने से गायब हो गये। हालांकि लोग आसपास खोजबीन किये लेकिन उनका कोई पता नही चला। गलिमत थी कि महिला ने नकली चौन पहनी हुई थी नही तो लाखों रुपये की चपत लग जाती। वही थानाध्यक्ष हरिराम मौर्य मौके पर खुखुन्दवा बीआरसी पर लगे सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार लुटेरों की पहचान में लगे हुए हैं। कोपागंज थानाध्यक्ष हरिराम मौर्य का कहना है कि महिला ने तहरीर देने से मना कर दिया है कि सोने की पॉलिस लगा चौन है। जबकि सीडीटीवी की फुटेज से उच्चकों की पहचान की जा रही है।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)