रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मेंहनगर थानाप्रभारी ने मंगलवार की शाम मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र के पलिया सोफीगंज गांव में अपने मकान की छत पर फैक्ट्री मेड बंदूक लेकर टहल रहे युवक को गिरफ्तार किया है। थानाप्रभारी मेंहनगर बसंतलाल को सूचना मिली कि पलिया सोफीगंज ग्राम निवासी रवि प्रकाश चौबे पुत्र शंभूनाथ चौबे अपने मकान की छत पर बंदूक लेकर टहल रहा है। उक्त असलहाधारी युवक के द्वारा संज्ञेय अपराध कार्य करने की प्रबल संभावना है। सूचना पाकर थानाध्यक्ष मयफोर्स मौके पर पहुंचे और 12 बोर फैक्ट्री मेड बंदूक तथा 10 जिंदा कारतूस लेकर टहल रहे रविप्रकाश चौबे को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने असलहा भी कब्जे में ले लिया है। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।