आजमगढ़: तहसील दिवस में शिकायती पत्र बीस निस्तारण मात्र एक का
By -Youth India Times
Saturday, April 16, 20221 minute read
0
प्रशासनिक व्यवस्था से मायूस दिखे फरियादी आजमगढ़। मेंहनगर तहसील सभागार में शनिवार को विधान परिषद चुनाव संपन्न होने के बाद आचार संहिता समाप्त होने पर सरकार की मंशानुरूप तहसील दिवस का आयोजन शुरू कर दिया गया। इस शनिवार जिले की मेंहनगर तहसील में उपजिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्य की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ, जिसमें कुल बीस फरियादियों नें समास्याओं से संबंधित शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया।जिसमें उपजिलाधिकारी ने उपस्थित अन्य विभाग के अधिकारियों को संबंधित शिकायतों को सौंपते हुए निस्तारण का आदेश दिए। इस मौके पर मात्र एक प्रार्थना पत्र का निस्तारण हो पाया। इस तरह समस्या का निदान न होने पर तपती दोपहरी में फरियाद लेकर आए फरियादी निराश होकर प्रशासनिक व्यवस्था को कोसते नजर आए। इस मौके पर बीडीओ कविता तिवारी, एडीओ, समाज कल्याण अधिकारी अमीत कुमार, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी प्रहलाद पाण्डेय, थाना प्रभारी बसंत लाल यादव आदि उपस्थित रहे।