शिवपाल को लेकर पूछा गया सवाल तो भड़के अखिलेश, जानें क्या दिया जवाब

Youth India Times
By -
1 minute read
0

कन्नौज। मुलायम सिंह यादव के कुनबे में एक बार फिर दरार दिख रही है। शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच दूरी बढ़ गई है। सपा के टिकट पर जसवंत नगर सीट से विधायक बने शिवपाल यादव के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलें हैं। खुद शिवपाल यादव ने जहां उचित समय पर अगले कदम का खुलासा करने की बात कही है तो वहीं अखिलेश यादव ने चुप्पी साध रखी है। इस बीच जब चाचा शिवपाल को लेकर सवाल किया गया तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भड़क गए और कहा कि यह समय बर्बाद करने वाला सवाल है।
अखिलेश यादव गुरुवार को कन्नौज में थे। यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमले किए। भगवा दल को लोकतंत्र का सीरियल किलर बताया। इस दौरान जब उनसे शिवपाल यादव को लेकर सवाल किया गया तो उनकी नाराजगी सामने आ गई। अखिलेश यादव ने कहा कि उन बातों के लिए सवाल पूछकर आपको वक्त नहीं बर्बाद करना चाहिए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 6, April 2025