आजमगढ़: आगामी त्यौहारों के मद्देनजर थाना परिसर अतरौलिया पर शांति समिति बैठक संपन्न
By -Youth India Times
Saturday, April 23, 2022
0
रिपोर्ट-राजू कुमार आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य के निर्देशानुसार आगामी त्यौहार ईद व अझय तृतीया को सकुशल संपन्न कराने के लिए क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर लालता प्रसाद साहू की अध्यक्षता में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक में आगामी पर्व व त्यौहार को शांतिपूर्वक सौहार्द्र एवं भाईचारे के साथ मिलकर मनाने की अपील की गई। इस अवसर पर नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि त्यौहारों को आपसी, प्रेम और लगाव को बढ़ाते हुए सामाजिक समरसता के साथ मनाया जाए। जरूरत है किसी अफवाह पर ध्यान न देते हुए उसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें। अराजकतत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी, जो भी व्यक्ति अशांति फैलाने का प्रयास करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। सभी क्षेत्रीय प्रतिनिधियों को सचेत करते हुए नायब तहसीलदार धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी या अनहोनी होने की बात सामने आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। उपस्थित सभी प्रधानों एवं आमजन से गांव की समस्याओं के बारे में जानकारी ली और त्वरित निस्तारण करने का आश्वासन दिया। थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि किसी भी कीमत में किसी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा तथा कहीं भी कोई घटना दुर्घटना होती हो तो तुरंत हमारे नंबर पर फोन कर सुविधा ले सकते हैं। आपका सहयोग रहेगा तो हम लोग भी आपके सहयोग में कोई कमी नहीं रखेंगे। इस अवसर पर एसआई रविंद्र यादव, एसआई राजेंद्र कुमार, अजीत कुमार प्रधान, रमाकांत यादव प्रधान, ओमप्रकाश प्रधान, रामसागर सिंह प्रधान, शिव शंकर यादव, गफ्फार अहमद, दोस्त मोहम्मद, अब्दुल मजीद, हीरालाल दास, प्रिंस कुमार सिंह सहित क्षेत्र के संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।