आज़मगढ़ : महिला अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार से अवगत हुए डीएम
By -Youth India Times
Sunday, April 10, 2022
0
आप नेता गोविंद दुबे ने बताई मरीजों की समस्याएं उठी इमरजेंसी चिकित्सक के नियुक्ति की मांग
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला' आजमगढ़। शहर में रविवार की सुबह निरीक्षण के लिए निकले जिला अधिकारी को जिला महिला अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार के बारे में अवगत कराया गया। इस दौरान जिला अधिकारी ने मरीजों की समस्याओं के बारे में जाना और अस्पताल के अधिकारियों को समस्या के तत्काल निदान का निर्देश दिया। मौके पर उपस्थित आम आदमी पार्टी के नेता गोविंद दुबे ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सक की तैनाती की मांग जोरशोर से उठाई। बताते हैं कि शहर की साफ सफाई का निरीक्षण करने पैदल भ्रमण करते हुए जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी रविवार की सुबह जिला महिला अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने अस्पताल की साफ सफाई का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां पहुंचे आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष गोविंद दुबे व क्षेत्रीय सभासद रईस अहमद ने अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार के बारे में जिलाधिकारी को जानकारी दी। इन लोगों ने बताया कि अस्पताल में आने वाली आशा बहुएं मरीजों का आर्थिक दोहन करती हैं। इस कार्य में यहां तैनात चिकित्सक व अन्य कर्मचारियों की भी मिलीभगत रहती है। मरीजों का आर्थिक शोषण करने के लिए आशा बहुओं का सहारा लिया जाता है। साथ ही प्राइवेट अस्पतालों से मिलने वाले कमीशन के लालच में यहां प्रसव के लिए आने वाले मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों के लिए रेफर कर दिया जाता है। इस मौके पर अस्पताल के दक्षिणी गेट को खोले जाने तथा अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सक के तैनाती की मांग उठाई गई। आम जनता की समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए इस संबंध में जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित चिकित्सा अधीक्षिका एवं डा० विनय यादव से जानकारी ली। चिकित्सा अधिक्षिका डा० मंजुला सिंह ने जिलाधिकारी को अस्पताल में इमरजेंसी मेडिकल आफिसर की नियुक्ति न होने की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने अस्पताल में मरीजों को गुमराह करने वाले दलालों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस व्यवस्था की बात जिलाधिकारी से कही। चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि इसी वजह से अस्पताल के दक्षिणी गेट नहीं खोले जाते हैं। पहले हम ट्रायल के तौर पर दक्षिणी गेट का छोटा हिस्सा खोलकर देखते हैं यदि कोई समस्या नहीं आई तो जनहित में दक्षिणी गेट पूरी तरह खोल दिया जाएगा। इस दौरान आप नेता ने डीएम को अस्पताल के पास से अतिक्रमण के नाम पर हटाए गए फुटपाथ दुकानदारों की समस्या से भी अवगत कराया। साथ ही अस्पताल के पास सड़क की पटरी पर निजी दूरसंचार कंपनियों द्वारा लगाए गए टावर एवं जनरेटर के बारे में भी जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने फुटपाथ दुकानदारों की समस्या के निदान का आश्वासन दिया है। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के अधिकारी व कर्मचारी के साथ ही मरीजों के तीमारदार व फुटपाथ दुकानदार काफी संख्या में मौजूद रहे।