आजमगढ़: हाकिम कर रहे थे गौशाला का निरीक्षण, सड़कों पर दौड़ रहे थे पशु
By -
Sunday, April 03, 20224 minute read
0
सोमवार की सुबह पुरानी जेल के पीछे बने गौशाला का निरीक्षण कर बाहर निकले जिलाधिकारी की नजर बंद पड़े सूरज टाकीज के बगल में स्थित खाली स्थान पर गई। उन्होंने अपने काफिले में शामिल महिला जिला उद्यान अधिकारी को अपने पास बुलाया और उस स्थान को दिखाते हुए जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिया कि शहर में ऐसी जगहों को चिन्हित कर वहां गौशाला से उपलब्ध गोबर की खाद एवं मिट्टी का उपयोग कर सड़कों के किनारे बोगनविलिया के पौधे लगाए जाएं, जिससे शहर की शोभा में चार चांद लग जाए। मुखिया की बात सुन जिला उद्यान अधिकारी ने बगैर देर किए उनकी हां में हां मिला दिया। अब देखना यह है कि शहर की खूबसूरती और जिलाधिकारी का पर्यावरण प्रेम कब तक शहरवासियों को देखने को मिलता है।
Tags: