पुलिस चौकी के पास भाजपा नेता के भाई की गोली मारकर हत्या
By -
Thursday, April 28, 20222 minute read
0
प्रयागराज। नैनी कोतवाली क्षेत्र के गंगोत्री नगर पुलिस चौकी के पास भाजपा नेता के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक भाजपा बूथ अध्यक्ष का बड़ा भाई है। सूचना पर नैनी पुलिस के साथ सीओ करछना ओर एसपी यमुनापार भी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुट गई है। प्रथम दृष्टया पुरानी रंजिश की बात सामने आई है। नैनी थाना क्षेत्र के बडा चाका निवासी बृजेश सिंह (40) वर्ष पुत्र सुरेश सिंह उर्फ बच्चन बृहस्पतिवार को लगभग दोपहर 12 बजे गंगोत्री नगर पुलिस चौकी के पास इंटरनेशनल स्कूल में बच्चो को लेने आए थे। स्कूल की छुट्टी में कुछ समय बचा होने के कारण वह वही पास में अपनी बाइक पर बैठे थे। इसी दौरान दो बाइक में पहुंचे पांच लोगों ने उनपर तमंचे से फायर कर दिया।
Tags: