रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। पवई थाने की पुलिस ने सोमवार कि सुबह मैंगना गांव स्थित पचरुखवा नहर पुलिया के समीप घेरेबंदी कर बाइक सवार दो सगे भाइयों को 60 किलोग्राम गौमांस के साथ गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से पशु वध में प्रयुक्त औजार भी बरामद किए गए हैं। पवई थाना प्रभारी हीरेंद्र प्रताप सिंह को सूचना मिली कि गौमांस कारोबार में लिप्त दो व्यक्ति प्रतिबंधित मांस की आपूर्ति करने के लिए मैंगना नहर मार्ग से निजामाबाद क्षेत्र के फरिहां इलाके में जाने वाले हैं। पुलिस ने मैंगना नहर मार्ग पर पचरुखवा पुलिया के समीप घेरेबंदी कर सुबह करीब 9 बजे प्रतिबंधित मांस के साथ बाइक सवार दो युवकों को काबू में कर लिया। उनके कब्जे से बोरे में रखे 60 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस तथा पशु वध में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद किए गए। पकड़े गए दोनों सगे भाई अदनान व रेहान पुत्रगण स्व० उस्मान क्षेत्र के लखमापुर ग्राम के निवासी बताए गए हैं। गिरफ्तार अदनान के विरुद्ध पवई थाने में गोवध एवं गैंगस्टर एक्ट के तहत चार अभियोग पंजीकृत बताए गए हैं।