आजमगढ़: बोर्ड परीक्षा देते दो मुन्ना भाई गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट- एस चतुर्वेदी
आजमगढ़। मेंहनगर तहसील अंतर्गत जाफरपुर स्थित रामदेव इंटर कालेज परीक्षा केंद्र पर मंगलवार को प्रथम पाली में दूसरे के स्थान पर गणित की परीक्षा दे रहे दो मुन्ना भाई पकड़े गए। दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक के निर्देशन में मंगलवार को गणित परीक्षा की प्रथम पाली के दौरान स्टैटिक मजिस्ट्रेट व कक्षनिरीक्षक कक्ष संख्या 2 व 3 में निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान परीक्षा दे रहे दो परिक्षार्थियों की उम्र अधिक देखकर शंका होने पर जब कड़ाई से उनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि दोनों फर्जी तरीके से दूसरे के स्थान पर बैठकर परीक्षा दे रहे थे। दोनों को केंद्र पर मौजूद पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस बाबत केंद्र व्यवस्थापक अशोक कुमार पुत्र मोतीलाल निवासी पल्हनी थाना सिधारी के तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई। बताते चलें कि परीक्षार्थी हैप्पी तिवारी पुत्र रामनगीना तिवारी निवासी किशुनदासपुर मधवापट्टी थाना कंधरापुर के स्थान पर कमल कुमार मिश्र पुत्र दीनदयाल मिश्र निवासी सुल्तानपुर नवापुरा थाना तरवां व दूसरा मिस्टर शेख पुत्र हामिद निवासी गोपालपुर थाना मेंहनगर के स्थान पर रूदल पुत्र अर्जुन निवासी गोपालपुर थाना मेंहनगर परीक्षा दे रहे थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)