रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला' आजमगढ़। अहरौला थाना पुलिस ने शनिवार को वाहन चोरी का मुकदमा पंजीकृत करने के 24 घंटे के भीतर चोरी गई बाइक बरामद करते हुए वाहन चोरी में लिप्त दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। अहरौला थाना क्षेत्र के गोविंदपुर युधिष्ठिरपट्टी ग्राम निवासी अरुण यादव को पुत्र कांता यादव ने शनिवार को स्थानीय थाने में अज्ञात के खिलाफ बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक रामकृपाल सोनकर को सौंपी गई। बताते हैं कि रविवार की सुबह पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि क्षेत्र के केदारपुर नहर पुलिया के समीप चोरी की सुपर स्प्लेंडर बाइक के साथ दो युवक मौजूद हैं। सुबह करीब 10.30 बजे पुलिस बताए गए स्थान पर दबिश देकर वहां मौजूद बाइक सवार दो युवकों को काबू में कर लिया। पकड़े गए युवकों के कब्जे से एक दिन पूर्व चोरी गई बाइक बरामद कर ली गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में निसार अहमद पुत्र शोहिद क्षेत्र के ग्राम रेड़हा तथा बल्ला उर्फ सैमसंग पुत्र मोहम्मद रईस ग्राम खजुरी धनेजपट्टी के निवासी बताए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।