तीन बदमाशों ने आभूषण की दुकान लूटने का किया प्रयास

Youth India Times
By -
0

एक बदमाश धराया, दो फरार, बदमाशों ने दुकानदार को किया घायल
मऊ। रानीपुर थाना क्षेत्र के खुरहट बाजार में रविवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने आभूषण की दुकान लूटने का प्रयास किया। आधा शटर गिराकर दुकानदार को असलहा सटा आतंकित कर दुकान में रखे जेवर समेट लिये। विरोध करने पर असलहे की मुठिया से प्रहार कर दुकानदार का सिर फोड़ दिया। शोर मचते ही भीड़ लपकी तो भागने के चक्कर में एक बदमाश पकड़ा गया। गिरफ्तार बदमाश को रानीपुर थानाध्यक्ष बृजमोहन सरोज थाने ले गये। सीओ मुहम्मदाबाद गोहना राजकुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार खुरहट बाजार में मस्जिद के पास मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के एकौना निवासी विनय वर्मा की किराये के कमरे में आभूषण की दुकान है। वह रविवार की दोपहर करीब दो बजे दुकान में मौजूद था। इसी दौरान अंदर तीन युवक पहुंचे। उनमें से एक ने लाकेट दिखाने को कहा। विनय लाकेट दिखा ही रहा था कि एक ने अंदर धूप आने की बात कहकर आधा शटर गिरा दिया। शटर गिराते ही तीसरे ने विनय की कनपटी पर असलहा सटाकर आतंकित कर दिया। दो बदमाश दुकान में रखे जेवर व नकदी को समेटने लगे। बदमाश इस घटना को अंजाम दे ही रहे थे कि विनय ने विरोध किया। असलहा सटाने वाले ने मुठिया से प्रहार कर उसका सिर फोड़ दिया। चीख सुनकर बगल में मौजूद मकान मालिक सर्फुद्दीन ने आधा बंद शटर उठा दिया। इसके बाद हड़बड़ी में बदमाश भागने लगे। सर्फुद्दीन के चिल्लाने पर बाजार के दुकानदार व भीड़ मौके की ओर लपकी। पब्लिक को अपनी ओर आते देख दो बदमाश पैदल ही भाग निकले, लेकिन एक मोटरसाइकिल स्टार्ट करने के चक्कर में पकड़ गया। पकड़ा गया बदमाश भीष्म चौहान तेंदुली चट्टी के समीप सरायलखंसी थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव का निवासी बताया जा रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रानीपुर थानाध्यक्ष बृजमोहन सरोज पकड़े गये बदमाश को बाइक समेत गिरफ्त में लेकर रानीपुर थाने ले गये। घायल विनय वर्मा ने भी थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उसने अपने अलावा घटना में दो अन्य साथियों के शामिल होने की बात बताई है। उसके दोनों साथियों का नाम पता जानने के बाद पुलिस टीम उनकी तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)