एक अपराधी के खिलाफ दर्ज हैं डेढ़ दर्जन संगीन मामले रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। रानी की सराय एवं बरदह थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान दो अपराधी असलहे के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गए। रानी की सराय क्षेत्र में पकड़े गए एक अपराधी के खिलाफ डेढ़ दर्जन संगीन अभियोग पंजीकृत बताए गए हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से बरामद बाइक को सीज कर दिया है। रानी की सराय थाने पर तैनात उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह सोमवार को सहयोगियों के साथ क्षेत्र के काजी भीटी पुलिया के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। सुबह करीब 10.30 बजे पुलिस ने मेंहनगर की ओर से आ रहे बाइक सवार युवक को रुकने का इशारा किया। पुलिस देख बाइक सवार ने भागने का प्रयास किया लेकिन दबोच लिया गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से पुलिस ने 315 बोर तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि पकड़ा गया युवक राजमंगल यादव पुत्र प्रहलाद यादव निवासी ग्राम विजयीपुर थाना मेंहनगर शातिर अपराधी है। उक्त अपराधी के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों के अलावा अमेठी जनपद में भी हत्या, जानलेवा हमला, लूट, मादक पदार्थ एवं गैंगस्टर एक्ट सहित लगभग डेढ़ दर्जन संगीन अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से मिली बाइक को सीज कर दिया है। इसी क्रम में बरदह थाने की पुलिस ने स्थानीय जीवली तिराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान मिली सूचना के आधार पर बडगहन तिराहे के समीप मौजूद एक अपराधी को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 315 बोर तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। पकड़ा गया अनिल बनवासी पुत्र दयाराम बनवासी क्षेत्र के खर्राट गांव का निवासी बताया गया है।