रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस ने सोमवार की शाम करतालपुर तिराहे पर चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मस्थान चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक धर्मराज यादव सोमवार की शाम क्षेत्र के करतालपुर तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने सुपर स्प्लेंडर बाइक सवार युवक को रोका। वाहन का कागजात न दिखाने पर जांच-पड़ताल के दौरान जानकारी मिली कि उक्त बाइक बिलरियागंज थाना क्षेत्र से चुराई गई है। बाइक की बरामदगी करते हुए पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया विशाल पुत्र आद्या प्रसाद जहानागंज थाना क्षेत्र के कोल्हूखोर छावनी गांव का निवासी बताया गया है।