रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सिधारी एवं तरवां थाने में दर्ज दुष्कर्म के दो मामलों में आरोपित तीन अभियुक्त पुलिस की पकड़ में आ जाने से सलाखों के पीछे पहुंचा दिए गए। तरवां थाना क्षेत्र के पकड़ीकला ग्राम निवासी बृजेश राजभर पुत्र शंकर के खिलाफ शादी का झांसा देकर युवती की अस्मत लूटने तथा मन भर जाने पर पीड़ित युवती से शादी के लिए इन्कार करने के आरोप में बीते 12 अप्रैल को एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में दुष्कर्म पीड़िता द्वारा नामजद तहरीर दी गई थी। मामले की विवेचना कर रही पुलिस को शुक्रवार की सुबह सूचना मिली कि आरोपी बृजेश राजभर क्षेत्र के परमानपुर चौराहे पर मौजूद है। पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और आरोपी दबोच लिया गया। इसी क्रम में सिधारी थाने की पुलिस ने नाबालिग लड़की को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपित दो अभियुक्तों को क्षेत्र के कटघर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप धर दबोचा। दोनों पर घटना की शिकायत करने आरोपियों के घर गए पीड़िता के माता-पिता के साथ मारपीट करने का भी आरोप है। इस संबंध में पीड़िता की मां ने सिधारी थाने में बुधवार को नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गुरुवार की शाम पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी मो० रजफ पुत्र मेंहदी हसन हालमुकाम डुगडुगवां एवं मूल निवासी ग्राम देवली आईमा थाना मुबारकपुर तथा गुड्डू गोरिया पुत्र शाहनवाज उर्फ बुद्धू निवासी गौरियाना मजरा कटघर थाना सिधारी बताए गए हैं। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।