प्रेम उजागर होने के बाद परिवार में विवाद होने पर उठाया यह कदम शाहजहांपुर। प्रेम प्रसंग की जानकारी घरवालों को होने पर युवती ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। उसकी मौत की खबर प्रेमी को लगी तो उसने कमरे में फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना सदर क्षेत्र के गांव रोशननगर में शनिवार की है। तिलहर के भेदपुर गांव निवासी अवनीश (20) करीब चार साल से अपनी बहन-बहनोई के घर थाना सदर बाजार क्षेत्र के रोशननगर गांव में रह रहा था। यहां अवनीश को अपने जीजा की चचेरी बहन पूजा (18) से प्यार हो गया। दोनों के बीच बातचीत होने लगी थी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को पूजा के परिवार के सदस्य को दोनों के बीच चल रहे प्रेम-प्रसंग का पता चला। शिकायत को लेकर दोनों परिवारों में तूं-तूं मैं-मैं भी हुई थी। शनिवार सुबह क्षुब्ध पूजा ने घर में रखी कीटनाशक दवा पी ली। हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोपहर को पूजा की मौत हो गई। जब यह बात अवनीश को पता चली तो उसने भी फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। सीओ सरवन टी ने बताया कि पता चला है कि करीब दो साल से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पहले लड़की ने जहर खाकर और फिर लड़के ने फांसी लगाकर जान दी। शवों को पोस्टमार्टम भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।