किसान सम्मान निधि से हटाए जाएंगे इन लोगों के नाम

Youth India Times
By -
0

डीएम की अध्यक्षता में हर जिले में एक मई से होगा सोशल ऑडिट, जानिए मामला
लखनऊ। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों का सत्यापन कराया जाएगा। इस हेतु एक मई से 30 जून के बीच सोशल ऑडिट कराया जा रहा है। अब ग्राम सभा के जरिए पात्र और अपात्र लोगों का खुलासा होगा। कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. देवेश चतुर्वेदी ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किया।
सभी डीएम, सीडीओ और उप कृषि निदेशकों को भेजे पत्र में कहा गया है ग्राम सभा द्वारा योजना का लाभ लेने वालों की सूची देखकर अपात्रों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही अब तक योजना से वंचित पात्र लाभार्थियों को भी चिन्हित किया जाएगा। सूची से अपात्रों के नाम हटाकर ऐसे लोगों के नाम जोड़े जाएंगे। लाभार्थियों की सूची से मृतकों, एक परिवार से दोहरा लाभ देने वालों के नाम भी हटेंगे।
सोशल ऑडिट कराने के लिए हर जिले में डीएम की अध्यक्षता में छह सदस्यीय समिति बनाने के निर्देश दिए गए हैं। समिति में मुख्य विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला विकास अधिकारी, सभी एसडीएम और जिला कृषि अधिकारी सदस्य होंगे। समिति के सचिव द्वारा डीएम के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायतवार कैलेंडर तैयार कराकर जारी किया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)