रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की रात क्षेत्र भ्रमण के दौरान गांजा के कारोबार में लिप्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लगभग डेढ़ किलोग्राम गांजा बरामद किया है। फूलपुर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक माखन सिंह अपने सहयोगियों के साथ शुक्रवार की रात क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे। रात करीब 10.30 बजे पुलिस टीम ने स्थानीय मनरा गांव के समीप गांजा कारोबारी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से डेढ़ किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पकड़ा गया सोहराब अहमद पुत्र सदरूद्दीन क्षेत्र के जगदीशपुर गांव का निवासी बताया गया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।