आजमगढ़। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन जनपद आजमगढ़ का चुनाव बुधवार को मंडलीय जिला चिकित्सालय सभागार में प्रांतीय पर्यवेक्षक डॉ. सरफराज अहमद अध्यक्ष डीपीए मऊ, मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. रवि कुमार श्रीवास्तव सेवानिवृत्त फार्मासिस्ट व उप चुनाव अधिकारी डॉक्टर महेंद्र कुमार यादव अध्यक्ष फार्मासिस्ट एसोसिएशन जनपद मऊ की उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से सूबेदार यादव को पुनः अध्यक्ष, रामप्रसाद यादव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनिल चौधरी को उपाध्यक्ष, ऋषिदेव मौर्य को मंत्री, दिनेश कुमार को संगठन मंत्री, रविंद्र चौधरी को संयुक्त मंत्री, रामानंद यादव को कोषाध्यक्ष व रामसूरत को संप्रेक्षक चुना गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को डॉक्टर सरफराज अहमद प्रांतीय पर्यवेक्षक ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।