आजमगढ़। सिधारी थाना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान चोरी की मोटर सायकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार सिधारी थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा तिराहे पर उपनिरीक्षक कमल नयन दूबे अपने हमराहियों के साथ आने जाने वालों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक पल्सर मोटर सायकिल सवार को रोककर जब उसकी चेकिंग की गयी तो वह गाड़ी चोरी की निकली। पुलिस ने मोटर सायकिल सवार राम प्रवेश महतो उम्र 24 वर्ष पुत्र सीतो महतो निवासी मलमल्ला थाना खोदवन्तपुर जिला बेगुसराय बिहार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।