रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सिधारी थाने पर तैनात उपनिरीक्षक कमलनयन दुबे व उनकी टीम ने शुक्रवार की देर रात मूसेपुर रेलवे क्रासिंग के पास एक अंतर्जनपदीय शातिर चोर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। सिधारी थाने के मूसेपुर चौकीप्रभारी उपनिरीक्षक कमलनयन दुबे अपने सहयोगी उपनिरीक्षक सुनील कुमार सरोज व हमराहियों के साथ शुक्रवार की रात क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि मूसेपुर रेलवे क्रासिंग के समीप एक शातिर अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में मौजूद है। पुलिस टीम तत्काल बताए गए स्थान पर पहुंची और रात करीब 12 बजे वहां मौजूद मिले अंतर्जनपदीय शातिर चोर को असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से 315 बोर तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पकड़ा गया सिद्धू चौहान पुत्र हरीश चौहान मऊ जिले के मुहम्मदाबाद गोहना थाना अंतर्गत चालीसवां गांव का निवासी बताया गया है। पुलिस रिकार्ड के अनुसार गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध आधा दर्जन से ज्यादा शस्त्र अधिनियम व चोरी के मामले जिले के विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं।