रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। रानी की सराय थाने की पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वर्ग विशेष के प्रति अभद्र टिप्पणी कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। रानी की सराय थाना क्षेत्र के घाटीपट्टी ग्राम निवासी कमलेश कुमार पुत्र राम समुझ राम के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई गई कि उसने वर्ग विशेष की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल किया है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए की गई शिकायत की जांच की। तथ्य सही मिलने पर रानी की सराय थाने पर तैनात उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह ने शनिवार को दिन में आरोपी कमलेश कुमार को क्षेत्र के सोनवारा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।