आजमगढ़: श्रद्धा पूर्वक याद किए गए महावीर स्वामी व डा० अंबेडकर
By -Youth India Times
Friday, April 15, 2022
0
रिपोर्ट-मनोज मोदनवाल आजमगढ़। भारत भूमि पर जन्मे दो महान विभूतियों का जयंती समारोह जिले में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इसी कड़ी में फूलपुर कस्बा स्थित राधिका वाटिका में गुरुवार की रात भारत रक्षा दल के नेतृत्व में जैन धर्म के संस्थापक स्वामी महावीर, व समता मूलक समाज के पक्षधर रहे डा० भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत समरोह के मुख्य अतिथि भारद के प्रदेश अध्यक्ष हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव ने महावीर स्वामी व बाबा अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर शीश नवाकर की। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव ने बाबा साहब के व्यक्त्तिव पर प्रकाश डालते हुए कहा बाबा साहब से हमें समाज की बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाने की प्रेरणा मिली। उन्होंने संविधान के माध्यम से हमारे अधिकारों के लिए कानून बनाया। सभी को शिक्षा के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम में भारत रक्षा दल के नगर अध्यक्ष राजेश मोदनवाल को उनके जन्मदिन पर सम्मानित किया गया। इसी बीच आगामी निकाय चुनाव में स्थानीय फूलपुर नगर पंचायत से सर्वसम्मति से भारत रक्षा दल का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया। इस अवसर पर शक्तिशरण,विपिन गौड़, रविप्रकाश, अमित कुमार, कमला प्रसाद, राजेश मोदनवाल , मुकेश मौर्य, ओंकार नाथ,विमलेश,कमलेश,सुरेश, शैलेन्द्र, विष्णु, आशीष,निहाल,सौरभ, आदि मौजूद रहे।