साहब! मुझे मेरी बीवी से बचाओ, मेरी जान को है खतरा

Youth India Times
By -
0

मुरादाबाद। कुन्दरकी के ग्रामीण ने पत्नी से जान का खतरा बताते हुए एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है। आरोप लगाया कि पत्नी उसकी गैरमौजूदगी में दूसरे से संबंध रखने के साथ ही देह व्यापार भी करती है। एक बार रंगेहाथ पकड़ने पर उसने मारपीट भी की थी। मामले में एसएसपी ने कुन्दकरी एसओ को जांच के आदेश दिए हैं।
मुरादाबाद। कुन्दरकी के ग्रामीण ने पत्नी से जान का खतरा बताते हुए एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है। आरोप लगाया कि पत्नी उसकी गैरमौजूदगी में दूसरे से संबंध रखने के साथ ही देह व्यापार भी करती है। एक बार रंगेहाथ पकड़ने पर उसने मारपीट भी की थी। मामले में एसएसपी ने कुन्दकरी एसओ को जांच के आदेश दिए हैं।
थाना कुन्दरकी के एक गांव निवासी युवक के अनुसार उसका निकाह चार साल पहले हुआ था। वह मजदूरी करता है। एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में उसने बताया कि अक्सर वह बाहर रहता है। दूसरी ओर पत्नी उसकी गैरमौजूदगी में देह व्यापार करती है। पीड़ित के अनुसार वह और उसके परिवार वाले विरोध करते हैं तो वह गालीगलौज और मारपीट करती है। यह भी आरोप लगाया कि एक बार विरोध करने पर पत्नी ने उसके ऊपर सरिया से हमला कर दिया। उसके अनुसार 29 मार्च को उसकी पत्नी ने कहा कि मेडिकल स्टोर से दवा ले आओ। वह दवा लेकर आया तो पत्नी एक व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक हालत में थी।
विरोध करने पर पत्नी ने उसे पीटा। इसके अलावा नल के पास रखी बाल्टी से हमला कर दिया। पीड़ित ने आशंका जताई कि उसकी पत्नी किसी भी दिन दूसरों के साथ मिलकर उसकी हत्या करा सकती है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)