रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। देवगांव कोतवाली एवं बरदह थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिला प्रशासन की संस्तुति पर देवगांव कस्बा निवासी कमालुद्दीन पुत्र नवी के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी। सोमवार को दिन में पुलिस ने आरोपी के घर दबिश देकर घर के बाहर मौजूद कमालुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। इसी क्रम में बरदह थाना की पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित आरोपी राधेश्याम यादव को सोमवार को दिन में मुखबिर की सूचना पर थाना गेट के समीप धर दबोचा। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।