रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला' आजमगढ़। अहरौला थाने की पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपी को रविवार को दिन में गिरफ्तार कर लिया। अहरौला थाना क्षेत्र की रहने वाली दुष्कर्म पीड़ित बालिका पक्ष की ओर से बीते 15 अप्रैल को मुकामी थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस इस मामले में आरोपी की तलाश में जुटी थी कि रविवार को दिन में उपनिरीक्षक धीरेंद्र बहादुर सिंह को सूचना मिली कि नामजद आरोपी क्षेत्र के माहुल तिराहे पर मौजूद है। सूचना पाकर पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश देकर वहां मौजूद आरोपी को धर दबोचा। पकड़ा गया रामबाबू उर्फ भाटा पुत्र रामचंद्र माहुल कस्बे के केवटाना बस्ती का निवासी बताया गया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।