आजमगढ़: पत्रकारिता एक जोखिम भरा कार्य-प्रदीप वर्मा

Youth India Times
By -
0

एकता ही संगठन का बल है-बृज भूषण उपाध्याय
निजामाबाद तहसील के अध्यक्ष बने संतोष मिश्र
आजमगढ-ग्रामीण पत्रकार एशोसियेशन की बैठक निजामाबाद तहसील की बैठक मां शतीला पब्लिक स्कूल के प्रागंण में हुई। बैठक में ईकाई के गठन के साथ ही पत्रकारो के उपर हो रहे उत्पीडन की घटनाओ पर चर्चा की गयी। इस दौरान संगठन के निजामाबाद तहसील का संतोष मिश्र को अध्यक्ष चुना गया। मुख्य तौर से ओमप्रकाश मिश्र मौजूद रहे।
बैठक में जिला अध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय ने कहा की आज पत्रकारो के उपर उत्पीडन की घटनाएं बढ गयी है।पत्रकारो के स्वतंत्रता का हनन हो रहा है।बलिया जिले में पत्रकारो के उपर फर्जी मुककदमे इसकी बानगी है।जनपद के दीदारगंज में पत्रकार पृथ्वीराज सिंह के उपर भी फर्जी मुककदमे लगा दिये गये।सगठन हर स्तर पर पत्रकारो के उत्पीडन की घटनाओ पर संघर्ष करेगा।मधूसूदन पाण्डेय ने कहा की समय के साथ पत्रकारिता की धार को कायम रखे।जिला महामंत्री प्रदीप वर्मा ने कहा कि वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता एक जोखिम भरा कार्य बहुत ही सयंम के साथ करें आरोप-प्रत्यारोप से बचें ।इस दौरान निजामाबाद तहसील इकाई का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से संतोष मिश्र को तहसील अध्यक्ष चुना गया।अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष मधूसूदन पाण्डेय ने संचालन प्रदीप वर्मा ने किया।मौके पर कृष्णमोहन उपाध्याय,चंदन शर्मा,संतोष तिवारी,सुभम गुप्त,ओमप्रकाश गुप्त, रूदल कुमार आदि रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)