रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सिधारी थाने की पुलिस ने क्षेत्र में हुई कई चोरी की घटनाओं में लिप्त रहे शातिर चोर को शुक्रवार की रात रेलवे स्टेशन क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पुलिस ने 315 बोर तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है। गौरतलब है कि सिधारी क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से परेशान पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई थी। करीब चार दिन पूर्व सिधारी थाने के मूसेपुर चौकीप्रभारी कमलनयन दुबे ने चोरी की लगभग आधा दर्जन घटनाओं को अंजाम देने वाले एक आरोपी को असलहे के साथ गिरफ्तार किया था। पकड़े गए मुबारकपुर क्षेत्र के लोहरा ग्राम निवासी शातिर चोर मोहम्मद हारिश पुत्र मोहम्मद महमूद से हुई पूछताछ के बाद इन घटनाओं में शामिल रहे लोहरा ग्राम निवासी मोहम्मद आदिल पुत्र मोहम्मद आरिफ की तलाश में पुलिस जुट गई थी। शनिवार की रात उपनिरीक्षक कमलनयन दुबे को सूचना मिली कि चोरी की घटनाओं में शामिल रहा दूसरा आरोपी रेलवे स्टेशन क्षेत्र में वाहन स्टैंड के पास मौजूद है। पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची और घेरेबंदी कर वहां मौजूद आरोपी आदिल शेख उर्फ समीर पुत्र आरिफ उर्फ चुन्नू शेख निवासी ग्राम लोहरा थाना मुबारकपुर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में चोरी, छिनैती, लूट एवं मादक पदार्थ कारोबार के मामले में लगभग डेढ़ दर्जन अभियोग पंजीकृत बताए गए हैं।