आजमगढ़: क्रेडिट कार्ड के नाम पर उपभोक्ताओं को लगाई जा रही तगड़ी चपत
By -Youth India Times
Tuesday, April 12, 2022
0
उपभोक्ता ने बैंककर्मियों के खिलाफ कारवाई करने के लिए थाने में दी तहरीर रिपोर्ट-अंजनी राय आजमगढ़। भारतीय स्टेट बैंक लालगंज शाखा के कर्मचारियों की अतिसक्रियता ग्राहकों के लिए मुसीबत बन गयी है। बैंक से जारी किया जा रहे क्रेडिट कार्ड के माध्यम से जालसाजी कर उपभोक्ताओं को तगड़ी चपत लगाई जा रही है। जालसाजी का शिकार हुए क्षेत्र के बड़ागांव निवासी विरेन्द्र प्रताप चौहान पुत्र मनपूजन चौहान ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक की लालगंज शाखा में मेरा बचत खाता है। बीते दिसम्बर माह में मेरे घर एक रजिस्टर्ड पत्र आया, जिसमें बैंक शाखा से जारी किया गया क्रेडिट कार्ड था। जबकि क्रेडिट कार्ड के लिए मैंने कोई आवेदन नही किया था। अनावश्यक क्रेडिट कार्ड जारी किए जाने की जानकारी जब शाखा प्रबंधक को दी गयी तो वह हमें बैंक द्वारा दी गई सुविधा बात कहकर लौटा दिया। इसी बीच हमारे खाते से आनलाईन काफी खरीददारी कर ली गयी। अब हमें एक लाख के ऊपर का बकाएदार बताया जा रहा है। इस मामले में पीड़ित विरेन्द्र प्रताप चौहान ने मंगलवार को देवगांव कोतवाली में तहरीर देकर बैंककर्मियों के खिलाफ कारवाई करने की मांग किया है।