भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस बरामद रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। देवगांव कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की सुबह मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र के बैरीडीह गांव में छापेमारी कर एक बागीचे में गोवंश का वध कर मांस के टुकड़े बना रहे दो कसाईयों को धर दबोचा। इस दौरान वहां मौजूद कई अन्य लोग फरार हो गए। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में गौमांस, मृत पशुओं के अवशेष तथा पशुवध में प्रयुक्त औजार आदि बरामद किया है। देवगांव कोतवाल शशिमौलि पांडेय को मंगलवार की सुबह सूचना मिली कि बैरीडीह गांव के सिवान में स्थित निजाम की आम के बागीचे में कुछ कसाई गोवंश का वध कर मांस की आपूर्ति करने की तैयारी में जुटे हैं। सटीक सूचना मिलने पर थानाप्रभारी ने सुबह करीब 6.30 बजे पुलिस बल के साथ बताए गए स्थान पर छापेमारी की। पुलिस देख वहां मौजूद लोग घेरेबंदी तोड़कर भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि लगभग 10 व्यक्ति मौके से भागने में कामयाब रहे। बताते हैं कि छापेमारी के दौरान कसाईयों द्वारा पुलिस बल पर हमला भी किया गया। मौके से 725 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस, चार मृत पशुओं के सिर एवं पैर के साथ ही वध में प्रयुक्त औजार आदि बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए गोमांस कारोबारियों में कामरान पुत्र मुमताज तथा इश्तियाक अहमद पुत्र नौश अली बैरीडीह गांव के निवासी बताए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध हत्या प्रयास एवं गोवध निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।