आजमगढ़: ईओ नगरपालिका व अवर अभियंता पर कार्रवाई के निर्देश
By -Youth India Times
Sunday, April 24, 2022
0
तमसा किनारे एकलव्य घाट पर पार्क बनवाने की नहीं ली गई थी टेक्निकल स्वीकृति, डीपीआर देख डीएम ने कार्रवाई के दिए निर्देश आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने रविवार को शारदा चौराहा के पास तमसा नदी तट के एकलव्य घाट पर बनने वाले एकलव्य पार्क का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने 25 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनने वाले पार्क का डीपीआर देखा । उन्होंने ईओ नगरपालिका से पूछा टेंडर कब हुआ, प्रस्ताव शासन को कब प्रेषित किया गया तथा जमीन पार्क के नाम पर दर्ज है या नही। उन्होंने इसकी विस्तृत जानकारी मांगी। इस दौरान उन्हें बताया गया कि पार्क बनने के लिए टेक्निकल स्वीकृति नहीं ली गई है। बताया गया कि सारी प्रक्रिया नगर पालिका व शासन स्तर पर हुई है। यह भी कि इस पत्राचार में जिला प्रशासन को शामिल नहीं किया गया है। जिलाधिकारी ने तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारी नगर पालिका आजमगढ़ एवं अवर अभियंता के विरुद्ध कार्यवाही के लिए शासन को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने पार्क स्थल पर बोर्ड न लगा होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने तत्काल पार्क से संबंधित पार्क का नाम कब स्वीकृत हुआ, लागत राशि एवं कार्य संस्था का नाम अंकित कर बोर्ड लगाए जाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, ईओ नगर पालिका आजमगढ़ एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।