प्रशासन ने कब्जामुक्त कराई 15 करोड़ की सरकारी जमीन एटा। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में चर्चा में रहा बुलडोजर योगी सरकार बनने के बाद एक बार फिर चलने लगा है। अवैध कब्जे और भूमाफियाओं की संपत्तियों पर कार्रवाई हो रही है। इसी कड़ी में एटा के अलीगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत जैथरा ब्लॉक के गांव गढ़ी रोशन में जिला प्रशासन ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। यहां सपा नेता रामनाथ यादव के ईंट भट्ठे पर बुलडोजर चलाकर 15 करोड़ रुपये की करीब 33 बीघा सरकारी जमीन कब्जामुक्त कराई गई। यह कार्रवाई एसडीएम अलीगंज मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में की गई। बता दें कि सपा नेता रामनाथ यादव की पत्नी शीला देवी जैथरा ब्लॉक की ब्लॉक प्रमुख हैं। इस कार्रवाई में जिले में हड़कंप मचा हुआ है। एसडीएम अलीगंज मानवेंद्र सिंह ने बताया कि गांव गढ़ी रोशन में गाटा संख्या 279 की लगभग 33 बीघा जमीन 7 जुलाई 2008 को राज्य सरकार में निहित की गई थी। इस भूमि पर अवैध कब्जा कर आरएस यादव नाम से ईंट भट्ठे का अवैध रूप से संचालन किया जा रहा था। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को राजस्व एवं पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए हटवाया गया है। सपा नेता के ईंट भट्ठे पर कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के इंतजाम कर लिए थे। तीन थानों के अलावा पीएसी बल को भी वहां तैनात किया गया था। इससे पहले भी 2020 में सपा नेता के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है। एक अन्य गांव में वो जमीन भी ईंट भट्ठे की ही थी। गांव गढ़ी रोशन में इस जमीन के पट्टे रामखिलाड़ी आदि लोगों के नाम थे। जो 2008 में समाप्त कर जमीन को राज्य सरकार में निहित कर लिया गया था। इस पर अवैध कब्जे हो गए। इसे लेकर राजस्व परिषद तक मामला पहुंचा। सुनवाई के दौरान नवंबर 2021 में वहां से अपील खारिज कर दी गई। शुक्रवार को एसडीएम मानवेंद्र सिंह ने अलीगंज, जैथरा और राजा का रामपुर पुलिस बल को साथ लेकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान एटा से पीएसी को भी बुला लिया गया था। बुलडोजर के जरिए ईंट भट्ठे को ध्वस्त करा दिया गया। पूरी कार्रवाई होने के बाद ही अफसर वहां से हटे। जिसके बाद पुलिस बल को भी हटा लिया गया। इससे पहले 14 अगस्त 2020 में प्रशासन ने कार्रवाई की थी। उस समय रामनाथ यादव जैथरा ब्लॉक प्रमुख थे। गांव उभईअसद नगर में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर ईंट भट्ठा चलाने का आरोप था। इस पर प्रशासन ने 25 बीघा जमीन मुक्त कराई थी। जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने कहा कि जनपद में चकरोड, ग्राम सभा, तालाब आदि सरकारी जमीनों को अभियान चलाकर कब्जामुक्त कराया जाएगा। सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों पर एंटी भूमाफिया के तहत कार्रवाई की जाएगी।