आज़मगढ़ : भोजनालय कर्मियों को एसपी ने वस्त्र देकर किया प्रोत्साहित

Youth India Times
By -
1 minute read
0


रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। चैत्र रामनवमी अवसर पर रविवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पुलिस विभाग के भोजनालय कर्मचारियों की समस्या को सुनते हुए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप वस्त्र प्रदान किया। साथ ही एसपी ने उन्हें भोजनालय के रखरखाव से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।
पुलिस लाईन सभागार में अनुराग आर्य के निर्देश पर रविवार को जनपद के समस्त स्थानों एवं पुलिस लाइन परिसर में संचालित विभागीय भोजनालय में कार्यरत कर्मचारियों की बैठक बुलाई गई। इस मौके पर पुलिस ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की समस्याओं को सुनते हुए उनका तत्काल निदान करने का आश्वासन दिया। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने पुरुष रसोईयों को सफारी सूट का कपड़ा तथा महिला रसोईयों को साड़ी एवं पानी की बोतल प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कर्मचारियों को भोजनालय की साफ-सफाई एवं भोजन में कम तेल व मसाला के प्रयोग की सलाह दी। उन्होंने कर्मचारियों को प्रातः 7.30 बजे तक भोजन तैयार कर पुलिसकर्मियों को उपलब्ध कराने तथा भोजनालय में लकड़ी के स्थान पर ईंधन गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने कहा की यदि कोई कर्मचारी अचानक बीमार होता है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक को दी जाए। जिससे कर्मचारियों को समुचित उपचार मुहैया कराया जा सके। साथ ही उन्होंने आगामी रविवार को पुलिस लाईन परिसर में मेडिकल कैंप आयोजित कर सभी चतुर्थ कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर तमाम पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 10, April 2025