आजमगढ़: चोरी की बाइक, असलहा व गांजा के साथ तीन गिरफ्तार
By -Youth India Times
Friday, April 29, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जनपद के फूलपुर कोतवाली, सरायमीर एवं बिलरियागंज थाने की पुलिस ने चोरी की बाइक,असलहा व गांजा के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। फूलपुर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह ने गुरुवार की रात मिली सूचना के आधार पर केवलगढ़ पुल के समीप वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक व असलहे के साथ एक अपराधी को धर दबोचा। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक और बाइक बरामद किया है। कब्जे में ली गई दोनों बाइक जौनपुर जिले से चोरी की गई थीं। पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग के दौरान रात के 9 बजे अंबारी से माहुल की ओर आ रहे बाइक सवार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस चेकिंग देख उसने बाइक मोड़ कर भागने का प्रयास किया लेकिन उसे दबोच लिया गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से 315 बोर तमंचा और कारतूस बरामद किया। उसके कब्जे से मिली बाइक के बारे में जानकारी करने पर पता चला कि उक्त बाइक बीते वर्ष अक्टूबर माह में जौनपुर जिले के सिकरारा क्षेत्र से चुराई गई है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने वाहन चोरी में लिप्त अपने एक अन्य साथी के बारे में बताया जिसके घर दबिश देने पर पुलिस ने वहां मौजूद एक अन्य चोरी की बाइक बरामद कर लिया। यहां से कब्जे में ली गई बाइक भी जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र से चोरी किए जाने की जानकारी मिली। पकड़ा गया आरोपी राजेश विश्वकर्मा पुत्र स्व० महावीर विश्वकर्मा फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खांजहांपुर लोहरौटी का निवासी बताया गया है। उसके खिलाफ जौनपुर जिले में भी हत्या प्रयास व शस्त्र अधिनियम के मामले दर्ज बताए गए हैं। इस मामले में पुलिस को दीदारगंज थाना क्षेत्र के पल्थी बनपुरवा ग्राम निवासी अर्जुन यादव पुत्र रामलवट की तलाश है। वहीं सरायमीर थाने पर तैनात उपनिरीक्षक संजय सिंह ने शुक्रवार को दिन में क्षेत्र के बस्ती नहर पुलिया के पास चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को लगभग डेढ़ किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया मोहम्मद राशिद पुत्र अबूबकर सरायमीर कस्बे के सुसहट्टी मोहल्ले का निवासी बताया गया है। इसी क्रम में बिलरियागंज थानाप्रभारी विजयप्रकाश मौर्य ने अलविदा जुमा के दृष्टिगत जैगहां बाजार में चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 303 बोर तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया असलहाधारी मनोज पुत्र स्व० मोतीलाल कंधरापुर थाना क्षेत्र के बर्जी गांव का निवासी बताया गया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई की गई है।