आजमगढ़: होली के दिन सगे भाईयों ने दबाया था युवती का गला
By -Youth India Times
Tuesday, April 12, 2022
0
तहबरपुर क्षेत्र के देवदत्तपट्टी ग्राम स्थित नहर के पास से पुलिस ने किया गिरफ्तार रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। तहबरपुर थाने की पुलिस ने होली पर्व के दिन घर में घुसकर जान मारने की नियत से युवती के गला घोंटने का प्रयास करने तथा उसका मोबाइल फोन छीन कर भाग जाने के आरोपी दो सगे भाइयों को मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। तहबरपुर क्षेत्र के कोठिहार ग्राम निवासी गरिमा पुत्री स्व० अमरजीत राय ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई कि बीते 18 मार्च को होली पर्व के दिन गांव के प्रवीण राय उर्फ बंटू एवं प्रदीप राय उर्फ सिंटू पुत्रगण अमृतराय पीड़िता के घर में घुसकर जान मारने की नियत से उसका गला गमछे से कस दिए तथा पीड़ित का मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए। मंगलवार की सुबह आरोपी दोनों भाइयों को पुलिस ने क्षेत्र के देवदत्तपट्टी ग्राम स्थित नहर के समीप गिरफ्तार कर लिया।