आजमगढ़: दुष्कर्मियों के पीछे हाथ धोकर पड़ी खाकी, ग्यारह आरोपी भेजे गए जेल

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। शासन के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे एंटी रोमियो अभियान के अलावा जिले की पुलिस दुष्कर्म के मामले में आरोपियों के पीछे हाथ धोकर पड़ी है। पिछले एक सप्ताह के भीतर दुष्कर्म के कुल 11 आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। सोमवार को देवगांव कोतवाली व पवई थाने की पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर ऐसा घृणित कार्य करने वालों को कड़ा संदेश दिया है।
देवगांव कोतवाली पुलिस ने सोमवार की सुबह क्षेत्र के मिर्जाआदमपुर गांव में दुष्कर्म आरोपी के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म पीड़िता 13 वर्षीय किशोरी की मां ने बीते 15 अप्रैल को पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने तथा उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मिर्जाआदमपुर ग्राम निवासी सूरज उर्फ राहुल यादव पुत्र सुभाष यादव के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं पवई थाने की पुलिस ने सोमवार की सुबह क्षेत्र के बहिरापार-खैरूद्दीनपुर मोड़ के समीप अपहरण व दुष्कर्म के आरोप में वांछित एक आरोपी को धर दबोचा। पकड़ा गया रवि पुत्र कृपाल क्षेत्र के खैरूद्दीनपुर गांव का निवासी बताया गया है। इस मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा खैरूद्दीनपुर गांव के मुन्ना का पूरा निवासी रवि व उसकी बहन रिंकू के साथ ही गांव के पुत्तन पुत्र संतु के खिलाफ अपहरण व दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए बीते 8 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इस मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)