आजमगढ़ के उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी निलंबित

Youth India Times
By -
0


मदरसा आधुनिकीकरण योजना में गड़बड़ी पर शासन ने की कार्रवाई
लखनऊ। प्रदेश सरकार ने वित्तीय अनियमितता के आरोप में तत्कालीन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मीरजापुर विनोद कुमार जायसवाल को निलंबित कर दिया है। वह वर्तमान में आजमढ़ में उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण के पद पर कार्यरत थे। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने बताया कि विनोद कुमार जायसवाल पर वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप हैं। उन्होंने मीरजापुर में तैनाती के दौरान मदरसा आधुनिकीकरण योजना में गड़बड़ी की थी। इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भ्रष्टाचार एवं अपराध के प्रति जीरो टालरेंस नीति के तहत यह कार्रवाई की गई है। भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने वाले किसी भी अधिकारी व कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)