हैदराबाद उर्फ छतवारा के रहने वाले हैं रजनीश, ग्रामवासियों में खुशी का माहौल आजमगढ़। काशी हिंदू विश्वविद्यालय वनस्पति विज्ञान के शोध छात्र रजनीश भारतीय पुत्र श्री प्रमोद कुमार (पप्पू) का चयन उच्चतर शिक्षा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में सहायक प्रोफेसर पद पर हुआ है। रजनीश मूल रूप से ग्राम हैदराबाद उर्फ छतवारा जनपद आजमगढ़ के मूल निवासी हैं। चयन की खबर मिलते ही परिवार एवं ग्राम वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। इनकी प्रारंभिक शिक्षा श्री दुर्गा जी इंटर कॉलेज चंदेश्वर आजमगढ़ से हुई थी, इसके बाद उन्होंने बीएचयू से बॉटनी में बीएससी व एमएससी किया। सीएसआई-आर-यूजीसी द्वारा आयोजित नेट-जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण कर वर्तमान में प्रो0 आर0एन0 खरवार (प्रो0 बीएचयू) के निर्देशन में पीएचडी कर रहे हैं, उनके पिता मजदूर है। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता, भाई व गुरुजनों को दिया है।