आज़मगढ़ : गोकशी के व्यापार में लिप्त दो कसाई धराए

Youth India Times
By -
0


तीन गोवंश एवं वध में प्रयुक्त उपकरण भी बरामद
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। निजामाबाद थाने की पुलिस ने शनिवार की शाम मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र के परसहां गांव स्थित एक बागीचे में गोवंश वध कारोबार का खुलासा करते हुए दो मांस कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान वहां मौजूद चार पहिया वाहन सवार तीन लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने गिरफ्तारी स्थल से तीन जिंदा गोवंश तथा गोवध में प्रयुक्त औजार भी बरामद किया है।
निजामाबाद थाने पर तैनात उपनिरीक्षक ज्ञानप्रकाश तिवारी को शनिवार की शाम मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि क्षेत्र के परसहां गांव स्थित एक बगीचे में कुछ लोग वध के लिए लाए गए गोवंश पिकअप वाहन से उतार रहे हैं। सूचना पाकर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। पुलिस देख वहां मौजूद तीन लोग पिकअप वाहन तथा स्कार्पियो में सवार होकर मौके से भागने में कामयाब रहे। जबकि दो पुलिस की पकड़ में आ गए। पुलिस ने मौके से तीन जिंदा गोवंश तथा पशु वध में प्रयुक्त औजार आदि बरामद किया है। पकड़े गए गोमांस कारोबारियों में एजाज पुत्र इरशाद ग्राम परसहां तथा मोहम्मद अहमद पुत्र तौफीक ग्राम फरिहां थाना निजामाबाद के निवासी बताए गए हैं। पकड़े गए एजाज पर पूर्व में गैंगस्टर व गोवध के तीन मुकदमे दर्ज बताए गए हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)