आजमगढ़: गैंगेस्टर कोर्ट में हुई माफिया कुंटू सिंह की पेशी
By -
Thursday, April 07, 20223 minute read
0
आजमगढ़। गैंगस्टर कोर्ट में कासगंज जेल से भारी सुरक्षा के बीच चार अप्रैल को आजमगढ़ लाए गए यूपी के टॉप टेन अपराधी ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह की गुरूवार को पेशी हुई। दो अलग-अलग गैंगस्टर के मुकदमे में उसकी पेशी हुई। इन दोनों मामले की अगली पेशी 11 अप्रैल को होगी। इन दोनों मामलों में 2013 के जीयनपुर बाजार में बहुचर्चित पूर्व विधायक सीपू सिंह हत्याकांड मामले की सुनवाई भी होनी है। कुंटू सिंह पर 75 आपराधिक मामले दर्ज हैं। हालांकि कोर्ट ने कुंटू सिंह को कासगंज जेल भेजने का हुक्म दिया है।
Tags: