आजमगढ़: नानी की डांट से नाराज युवती पहुची रेलवे स्टेशन
By -Youth India Times
Wednesday, April 27, 20221 minute read
0
संदिग्ध होने पर जीआरपी ने पूछताछ कर परिजनों को किया सुपुर्द आज़मगढ़। रेलवे स्टेशन आज़मगढ़ पर बुधवार को प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात सिपाही को एक युवती घूमते हुए देख जीआरपी जवान को संदेश होने पर पूछताछ किया तो मामला प्रकाश में की नानी की डांट से नाराज होकर घर से निकल गयी थी। थाना प्रभारी अरविंद शर्मा ने परिजनों को बुलाकर सुपुर्द कराया। मिली जानकारी के अनुसार आज़मगढ़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जोधीपुरा निवासिनी 17 वर्षीय बालिका रोली सोनकर पुत्री सुरेन्द्र सोनकर जो अपने मामा प्रमोद सोनकर निवासी ग्राम मुनरा सराय थाना कोतवाली जिला आजमगढ़ के घर रह रही थी, अपनी नानी द्वारा किसी बात को लेकर डांटे जाने पर नाराज होकर नानी के घर से निकलकर भटकते हुए रेलवे स्टेशन आजमगढ़ पर आ गयी थी । रेलवे स्टेशन आजमगढ़ पर ड्यूटी में प्लेटफार्म ड्यूटी में तैनात कां0 कुन्दन कुमार व कां0 उपेन्द्र कुमार गौड़ द्वारा बालिका को अकेला पाये जाने पर उससे पूछताछ कर थाने पर लाया गया तथा म0कां0 इन्द्रावती की सुपुर्दगी में देकर पूछताछ करने पर बता रही थी कि मैं बम्बई जाने वाली थी । बालिका के पिता सुरेन्द्र सोनकर को जरिये फोन सूचना दी गयी जो कुछ देर बाद थाने पर उपस्थित आये । बालिका के पिता अपनी पुत्री को देखकर भावुक हो गये जिनका ढ़ांढ़स बंधाया गया और बालिका रोली सोनकर को उन्हे सुपुर्द किया गया । बालिका के पिता द्वारा थाना जीआरपी आजमगढ़ के कर्मियों को इस कार्य के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।