आजमगढ़: दबोचा गया गैंगस्टर में वांछित अपराधी

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह पुलिस ने बेला खास मोड़ के समीप गैंगस्टर के मामले में वांछित एक आरोपी को धर दबोचा।
बरदह थानाप्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह अलविदा जुमा के मद्देनजर शुक्रवार की सुबह क्षेत्र की मस्जिदों का भ्रमण करते हुए सरायमोहन गांव के समीप पहुंचे थे। तभी उन्हें जानकारी मिली की गैंगस्टर के मामले में वांछित एक आरोपी बेलाखास मोड़ पर मौजूद है और कहीं भागने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहा है। सूचना पाते ही सक्रिय हुई पुलिस ने बताए गए स्थान के समीप दबिश देकर वहां मौजूद गैंगस्टर आरोपी को दबोच लिया। पकड़ा गया आरोपी दुर्गा प्रसाद पुत्र जीतनारायण गाजीपुर जनपद के खानपुर थाना अंतर्गत अनौनी गांव का निवासी बताया गया है। उसके खिलाफ नकली शराब कारोबार के मामले में गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)