कार सवार दो दर्जन बदमाशों ने ढाबे पर बरसाई बम और गोलियां जौनपुर। जौनपुर जिले के सतहरिया स्थित दादा ढाबे पर शुक्रवार रात बदमाशों ने धावा बोल दिया। आरोप है कि बम और गोलियां चलाई, जिससे ढाबा मालिक समेत चार लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार रात 11 बजे दादा ढाबे पर अलग-अलग चार पहिया वाहन से करीब दो दर्जन से अधिक बदमाश पहुंचे। जब तक लोग कुछ समझते तबतक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। ढाबे पर काम कर रहे कर्मचारियों को जमकर पीटा गया। जिसमें ढाबा मालिक अनुपम सिंह (40) निवासी सराय डिंगुर का हाथ टूट गया और कर्मचारी रमेश (28), मोनू (22) निवासी सुवंसा प्रतापगढ़ और रमेश (35) निवासी चकरा फूलपुर प्रयागराज गोली लगने से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल जौनपुर मे चल रहा है। गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका थर्रा गया। गोलियों की आवाज सुनकर लोग दौड़े लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। पुलिस ढाबा मालिक की निशानदेही पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।