आग से गेहूं का बोझ बचाने खेत में उतरे एसपी साहब
By -
Tuesday, April 19, 20221 minute read
0
औरैया। दारोगा और सिपाहियों की कार्यशैली की बदौलत विभाग पर अक्सर सवालिया निशान लगते रहे हैं, लेकिन यूपी के औरैया जिले में एसपी ने एक अलग मिसाल पेश की है। एसपी ने न केवल किसानों के खून-पसीने की कमाई को बचाया, बल्कि उन्होंने कड़कड़ाती धूप में किसानों के साथ-साथ कंधा से कंधा मिलाकर खेत में पड़ी गेहूं के गट्ठर को उठाकर आग से बचाया। दरअसल मंगलवार को औरैया जिले के एक गांव में आग लग गई थी।
Tags: