आजमगढ़: बलिया में पत्रकारों के उत्पीड़न को लेकर ग्रापए ने कमिश्नर को दिया ज्ञापन
By -Youth India Times
Thursday, April 07, 20221 minute read
0
पत्रकारों ने कहा हर संघर्ष के लिए तैयार है संगठन आजमगढ़। बलिया जनपद के पत्रकारों के साथ घटना को लेकर उद्वेलित ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन ने गुरुवार को मुख्यमंत्री उप्र को सम्बोधित ज्ञापन मण्डलायुक्त आजमगढ़ को देकर पत्रकारों को रिहा करने और मामले की निष्पक्ष जांच की माग की। मण्लायुक्त ने कहा शीघ्र मामले का पटापेक्ष होगा। बलिया जनपद में पत्रकारों को प्रश्नपत्र लीक मामले में समाचार प्रकाशन के बाद बलिया प्रशासन ने पत्रकारों के ऊपर ही मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। मामले को लेकर पत्रकारों मे रोष व्याप्त है। गुरुवार को ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष वृजभूषण उपाध्याय के नेतृत्व में पत्रकारों का प्रतिनिधि मण्डल मण्लायुक्त विजय विश्वास पंत को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। पत्रक में माग किया कि निर्दाेष पत्रकारों को जेल से तत्काल रिहा किया जाय और दर्ज मुकदमे बिना शर्त हटाये जाय। घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियांे के विरुद्ध कार्रवाई की जाय। मामले में मण्डलायुक्त ने कहा कि शीघ्र घटना का पटापेक्ष होगा। ज्ञापन देने के बाद जिलाध्यक्ष ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का प्रहरी है और प्रशासन द्वारा इन प्रहरियों पर ही जुल्म ढाया जा रहा है। यह स्वस्थ लोकतंत्र के लिए कहीं से हितकर नहीं है। ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन हर स्तर पर पत्रकारों के हक के लिए लडेगा। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष वीरभद्र सिंह, महामंत्री प्रदीप वर्मा, चंदन शर्मा, रामसिंह यादव, अशोक सिह, अजय मिश्र, दिनेश सिह, देवेंद्र पांडेय, अजय सिंह, मधुसूदन पाण्डेय, मनीष कुमार, अबुसैद आदि पत्रकार उपस्थित थे।