एसएचओ द्वारा पीड़िता को फोन पर धमकाने का ऑडियो वायरल मऊ। यह मामला मऊ जनपद का बताया जा रहा है। पीड़िता द्वारा मारपीट मामले में न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक मऊ को प्रार्थना पत्र दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले में पीड़िता को आश्वासन दिया गया कि पुलिस मेडिकल करवाकर कानूनी कार्रवाई करेगी। पीड़िता द्वारा जब इस बाबत मोहम्मदाबाद पुलिस से दूरभाष पर संपर्क किया गया तो पीड़िता को जमकर डांट लगाई गई। वायरल ऑडियो में एसएचओ द्वारा कहा जा रहा है कि एसपी साहब के यहाँ मेडिकल करवाने गई थी, और डांटते हुए उसे फोन रखने की बात कही गई। सोशल मीडिया पर यह ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच पुलिस की कार्यशैली चर्चा का विषय बनी हुई है। इस बाबत एसएचओ मोहम्मदाबाद गोहना से बात करने पर उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है।