डिप्टी एसपी नवनीत नायक सेवा से बर्खास्त
By -
Monday, April 11, 2022
0
लखनऊ। मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले की युवती के यौन शोषण के मामले में निलंबित चल रहे प्रतापगढ़ के पट्टी कोतवाली में पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) नवनीत नायक के खिलाफ योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। नैतिक अधमता के दोषी तत्कालीन क्षेत्राधिकारी नवनीत नायक को सेवा से बर्खास्त कर महकमे को बड़ा संदेश दिया है। प्रतापगढ़ के पट्टी कोतवाली में पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) नवनीत नायक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया था। नवनीत नायक पर मध्य प्रदेश की एक युवती से शरीरिक संबंध बनाने के बाद शादी से इनकार करने का आरोप है। इसी आरोप के चलते पिछले दिनों शासन ने नवनीत नायक को संस्पेंड कर दिया था।
Tags: